देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने किए सवाई भोज मंदिर के दर्शन
आसींद मंजूर _राज्य सरकार के देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा आज आसींद में गुर्जर समाज के विश्व विख्यात अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल श्री सवाई भोज भगवान देवनारायण के मंदिर पर पहुंचे और मंदिर दर्शन कर महंत सुरेश दास जी महाराज का आशीर्वाद लिया वही मंदिर महंत सुरेश दास जी महाराज ने सवाई भोज मंदिर में देव नारायण बालिका आवासीय छात्रावास खोलने तथा 4 फरवरी को भगवान देव नारायण जी के 1113 वे अवतरण दिवस पर आने के लिए राज्य के सीएम भजन लाल जी शर्मा को आने का निमंत्रण सोपा,जन टीवी से रूबरू होते हुए देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है की बालिका शिक्षा को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है और जो मांग देव नारायण बालिका आवासीय छात्रावास खोलने की रखी है उसको राज्य के सीएम के समक्ष रखेंगे और अति शीघ्र आपकी मांग पूरी की जाएगी,आज के इस कार्यक्रम के दोरान पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू , देवसेना जिला अध्यक्ष लादू लाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे वही बाद में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू के निवास स्थान पर भोजन किया