प्रत्येक बच्चे ने वृक्षारोपण करके संरक्षण का लिया संकल्प
आसींद । स्थानीय कस्बे के प्रतिष्ठित स्कूल डॉल्फिंस स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में कल हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया । समारोह में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार शर्मा, आर. पी. एवं आर. टी. ई. अधिकारी सुरेश चंद्र माली, समाजसेवी ईश्वर लाल साहू , आजाद सिंह चुंडावत, प्रायवेट स्कूल्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. देवी लाल साहू एवं संस्था प्रिंसिपल श्रीमती पारुल देव साहू, वाइस प्रिंसिपल विशाला राजपूत, सहित सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते से बच्चों को संबोधित करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि, प्रत्येक बच्चों को पौधा लगाना है और नित्यप्रति उसकी संभाल करनी है । हमें हमारे जन्मदिन की तरह ही उस पौधे का भी हर वर्ष जन्मदिन मनाना है । वृक्ष हमें फल, फूल एवं मेवे सहित प्राणदाई ऑक्सीजन देते है । शर्मा ने बच्चों सहित उपस्थित सभी स्टाफ और अतिथियों को संकल्प कराया । कार्यक्रम संयोजक विशाल नरूका के निर्देशन में स्कूल के सभी बच्चों को पौधा लगाने का प्रभार दिया गया, जहां प्रत्येक बच्चा अपने घर आंगन या क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ वृक्षारोपण करके फोटो स्कूल को शेयर करेंगे ।कार्यक्रम के अंत में संस्थान अध्यक्ष ईश्वर लाल साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।