आसींद के खारी बांध में आया अब तक 12 फिट पानी

By :  vijay
Update: 2025-07-28 14:50 GMT
आसींद के खारी बांध में आया अब तक 12 फिट पानी
  • whatsapp icon

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद कस्बे का एक मुख्य पेयजल स्रोत खारी बांध में पानी की लगातार आवक होने से आसींद क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहोल है साथ ही लोगो को अब उम्मीद भी बंद गई है की इस बार भी खारी बांध लबा लब होगा, पिछले साल 2024 में भी खारी बांध ओवर फ्लो होकर इसकी चादर चली थी और आसींद क्षेत्र के धरती पुत्रो के चेहरों पर खुशी की लहर देखी गई थी और फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिला था वही खारी बांध में अब तक 12 फिट से अधिक पानी की आवक हुई हैं जिसके चलते जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी पानी की आवक पर पैनी नजर बनाए हुए है आसींद कस्बे का मुख्य पेयजल स्रोत होने से जलदाय विभाग भी बांध भरने का इंतजार कर रहा है वही खारी बांध में पानी की आवक होने से आसींद कस्बे के लोगो के लिए एक पिकनिक स्पॉट बन गया है और लोग जाकर पानी की आवक को देखकर खुशी महसूस कर रहे हैं साथ ही खारी बांध की पाल पर भी गरमा गरम चाय पकोड़ी की दुकानें लगने पर लोग इनका आनंद लेते हुए नजर आ रहे है।

Tags:    

Similar News