आगामी 2 मार्च को अन्टाली ग्राम में होगी दीक्षा

By :  vijay
Update: 2025-02-20 08:23 GMT

आसींद मंजूर आसींद जैन संत आचार्य पुंडरीक रत्न सुरीश्वर महाराज सा की निश्रा में आगामी 2 मार्च को अन्टाली ग्राम में आयोजित 4 मुमुक्षु की दीक्षा के उपलक्ष में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,आसींद द्वारा 21 फरवरी,शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे मुमुक्ष का वरघोड़ा निकाला जाएगा एवं उनकी गोद भराई की रस्म अदा की जायेगी।

आठ साल पूर्व इकलौते बेटे हर्षद डागा ने 7 मई 2017 को बीकानेर में आचार्य पुंडरीक रत्न सुरीश्वर जी महाराज के पास दीक्षा ली थी । अब उनके पिता नीलेश डागा , माता गीता डागा, बहिन खुशी डागा आचार्य पुंडरीक रत्न सुरीश्वर महाराज एवं साध्वी जिनेन्द्र प्रभा के सानिध्य में दीक्षा लेंगे। यह परिवार अंटाली ग्राम में पिछले कुछ वर्षों से जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ की सेवा पूजा कर रहा है। इनके साथ ही दीक्षार्थी सूर्या बहिन निवासी अहमदाबाद की भी दीक्षा संपन्न होगी। दीक्षा को लेकर आस पास के क्षेत्र में श्रावक श्राविका में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है। आसींद में शुक्रवार को प्रातः आचार्य पुंडरीक रत्न सुरीश्वर जी महाराज का भीम मार्ग की तरफ से मंगल प्रवेश होगा उसके पश्चात महावीर भवन प्रवचन हाल से वर घोड़ा शुरू होगा जो बड़ा मंदिर, महावीर बाजार, गांधी चौक, पंकज प्रेस , हॉस्पिटल रोड से होता हुआ पुनः महावीर भवन पहुंचेगा जहां पर संघ द्वारा दीक्षार्थी भाई बहिनों का बहुमान किया जायेगा।

Similar News