बदनोर के झालरी बाण राजकीय प्राथमिक विद्यालय हुआ बाल सभा का आयोजन
By : vijay
Update: 2025-02-08 14:00 GMT
आसींद मंजूर
आसींद _ बदनोर उपखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय झालरी बाण ग्राम पंचायत गिरधरपुरा , बदनौर में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग शिविरा पंचांग के अनुसार आज शनिवार को विद्यालय में बाल सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में नन्हे मुन्हे बच्चों ने गीत, कविता, कहानियों, राजस्थानी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। समय समय पर विद्यालय में इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती है। ताकि बच्चों का शारीरिक , मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास हो सकें। बच्चों में भय और झिझक दूर होती हैं। जिसके कारण बच्चे आनंदित होकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें।संस्था प्रधान कूका काठात ने बच्चों को उचित पारितोषिक देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान प्रभारी अध्यापिका रेखा कंवर भी उपस्थित रही।