बदनोर सीएचसी पर 70 लाख की लागत से प्रयोग शाला भवन का हुआ उद्घाटन
By : vijay
Update: 2025-07-29 15:52 GMT

आसींद मंजूर आसींद _ आसींद विधान सभा के बदनोर उपखंड मुख्यालय पर सीएचसी परिसर में केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत इंफ्राटेकचर मिशन के चलते बना ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का आज लोकार्पण हुआ इस मौके पर आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया इस मौके पर ब्यावर जिला सीएमएचओ डॉ संजय गहलोत , बदनोर प्रधान ऐश्वर्या रावत, बीसीएमएचओ डा सुनील, बदनोर सरपंच राजेंद्र सिंह राठौड़, आसींद के पूर्व उप प्रधान घनश्याम सकलीगर, पूर्व जिला प्रमुख रामचंद्र सेन सहित बड़ी संख्या में बदनोर वासी मौजूद रहे