बदनोर में मनाया गया महा शिवरात्रि का पर्व निकली शोभायात्रा

By :  vijay
Update: 2025-02-26 13:27 GMT

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद विधान सभा के बदनोर कस्बे में बुधवार को महा शिवरात्रि के पर्व पर शिवभक्तो की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया ,वही इस शोभा यात्रा में भगवान शिव की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा का जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम भाइयों ने फूलो की बारिश कर स्वागत किया और वर्षो से चली आ रही भाईचारे की परंपरा को निभाते हुए आंजन धाम ट्रस्ट के सदस्यो का साफा बंधाकर स्वागत किया,आज के इस कार्यक्रम में आसींद हुरडा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने भी भाग लिया , शोभा यात्रा की सुरक्षा को लेकर बदनोर थाना अधिकारी राजेश तिवारी और बदनोर थाने का जाप्ता तैनात रहा

Similar News