ग्राम पंचायत के पुनर्गठन को लेकर आसींद एसडीएम को ज्ञापन
आसींद दिनेश साहू आसींद ग्राम पंचायत के पुनर्गठन को लेकर आसींद एसडीएम को ज्ञापन
: मंगलवार को आसींद उपखंड अधिकारी को नवीन ग्राम पंचायत पुनर्गठन प्रस्ताव के संबंध में आपत्तियों को लेकर ज्ञापन दिया गया l
ग्रामीणों ने ज्ञापन में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम अक्षयगढ़ जो कि वर्तमान में गारिया खेड़ा ग्राम पंचायत तहसील बदनोर जिला ब्यावर में है जो कि उक्त ग्राम अक्षयगढ़ के नवीन ग्राम पंचायत बनाने के लिए हमारे राजस्व ग्राम गोपालपुरा मजरा को कुरचो का खेड़ा को पटवार हलका आकड़सादा तहसील अटाली में सम्मिलित किया जा रहा है ग्राम गोपालपुरा की दूरी आकड़सादा ग्राम पंचायत से 2 किलोमीटर दूर है जबकि गोपालपुर वाया कुराचो खेड़ा, हतुंडी से अक्षयगढ़ की दूरी कच्चे रास्ते से 7 किलोमीटर है और पक्की सड़क से आकरसादा वाया मोटरास अक्षयगढ़ की दूरी 12 किलोमीटर है अगर नवीन ग्राम पंचायत अक्षयगढ़ में मिलाया जाता है तो आमजन को आने-जाने में काफी परेशानी होगी तथा राशन लेने के लिए अन्य ग्राम पंचायत के कार्यों को बहुत दूर जाना पड़ेगा
ग्राम गोपालपुरा की चारों ओर भौगोलिक दृष्टि से पटवार हलका आकरसादा की राजस्व सीमा लगी हुई है जो भौगोलिक दृष्टि से उचित है l