विधायक सांखला ने सदन में आसीन्द विधानसभा क्षेत्र में नवीन बालिका विद्यालय खोलने व मर्ज विधालय को पुनः प्रारंभ करवाने की रखी मांग

By :  vijay
Update: 2025-03-05 08:41 GMT

आसींद मंजूर आसींद_ विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह तंवर ने बताया कि 16वीं विधानसभा सत्र के दूसरे बजट सत्र में विधायक जब्बर सिंह साँखला ने नियम 295 के तहत विशेष प्रस्ताव मैं बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र आसींद में निम्न स्थानों पर लंबे समय से बालिका विद्यालय संचालित नहीं होने से बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ती जा रही है बेटीयो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नवीन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत बरसनी कालियास जिन्द्रास, तिलोली, मोड का निम्बाहेड़ा, पाटन(बदनोर) बढ़ाढ़रों की सरेरी (हुरड़ा) में खोल जावे। इन सभी ग्राम पंचायतों की विधायलो में बेटियों की संख्या अधिक है।

पुर्ववति कांग्रेस सरकार ने बेटियों के भविष्य के साथ कुठाराघात करते हुए बालिका विद्यालय को महात्मा गांधी विद्यालय में मर्ज कर दिया है जैसे आसींद, बदनोर, शंभूगढ़, गुलाबपुरा में महात्मा गांधी विद्यालय को हटाकर पुनः बालिका विद्यालय में डी मर्ज कराकर संचालन करवाया जाए जैसे हमारी बेटियां निडर होकर शिक्षक ग्रहण कर सके तथा अर्जुनपुरा जामरा का बाड़िया में नवीन प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग पर रखी।

विधायक साँखला ने बताया कि ग्राम पंचायत ईरास के हीरा खेड़ी मोतीपुर के गांव नापाजी का खेड़ा भोजराज में दौलतपुर की ढाणी के विद्यालयों को मर्ज कर दिया गया है जिससे इन गांवो में शिक्षक स्तर गिर गया है तथा मर्ज किये गये विद्यालय की अन्य विद्यालयो से दूरी भी अधिक होने से विद्यार्थियों के परेशानी बनी हुई है पूनः उक्त स्थानो पर मर्ज विधालयो को डी मर्ज कर संचालन प्रारंभ करवाये जाने की मांग को पुर जोर रखा।

Similar News