बदनोर कस्बे में आतंक के खिलाफ मुस्लिम समाज उतरा सड़को पर

By :  vijay
Update: 2025-04-25 10:42 GMT
बदनोर कस्बे में आतंक के खिलाफ मुस्लिम समाज उतरा सड़को पर
  • whatsapp icon

आसींद मंजूर आसींद_ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मानवता की सारी हदें पार कर आतंकवादियों ने 28 निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी थी जिसका पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश है। वही बाद नमाज जुम्मे के बदनोर कस्बे में आम मुस्लिम समाज ने इस जगन्य कांड की कड़ी निन्दा की ओर बाद नमाज जुम्मे के मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अब्दुल लतीफ, बदनोर आम मुस्लिम समाज के सदर फखरुद्दीन सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग तहसील कार्यालय पर पहुंचे और देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और बताया कि मुस्लिम समाज मांग करता है की इन आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दे तथा पूरा मुस्लिम समाज इस आतंकी घटना में शहीद हुए लोगो के परिवार साथ खड़ा है और गहरी संवेदना प्रकट करता है

Tags:    

Similar News