ब्रह्मलीन महन्त केशव दास महाराज के विशाल भण्डारे की तैयारियाँ हुई शुरू

By :  vijay
Update: 2025-03-19 13:47 GMT

आसीन्द । कस्बे में स्थित नृसिंह द्वारा के महन्त 1008 केशव दास महाराज का साकेत गमन  2 जनवरी को हुआ था जिनका विशाल भण्डारा तथा विशाल सन्त सम्मेलन का आयोजन दिनाँक 10 अप्रैल 2025 को किया जायेगा । भण्डारे की पूर्व सँध्या दिनाँक 9 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय सन्त गौभक्त प्रकाश दास महाराज के मुखारबिंद से विशाल भजन सँध्या का आयोजन किया जाएगा । नृसिंह द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की भण्डारे को विशाल करने एवं मेवाड़ मण्डल के सभी दिव्य संतों को भण्डारे में बुलाने हेतु निमन्त्रण देने का काम आज पूरण दास जी की बगीची भीलवाड़ा के महन्त आसुतोष दास महाराज के सानिध्य में कुछ दिनों पूर्व बैठक के बाद शुरू किया गया तथा महन्त केशव दास महाराज के हजारो अनुयायी भक्तों तक निमन्त्रण देने का काम प्रगति पर है ! बुधवार को सूरजकुंड के  अवधेशानन्दजी महाराज दंडीस्वामी  को महाराजजी एवं एडिशनल एसपी,सीआईडी क्राइम ब्रांच उदयपुर बृजेश कुमार सोनी, राजसमंद जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा को केशवदासजी के भंडारे का निमंत्रण पदाधिकारियों द्वारा दिया गया । भण्डारे की तैयारियों को लेकर कमेठी का भी गठन कर सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दे दी गई है!

Tags:    

Similar News