तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में श्रीजी ग्रुप विजेता
आसींद : आसींद कस्बे में अंबेडकर क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार दूधिया रोशनी के बीच रात्रि को खेला गया l
तीन दिवसीय इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला श्रीजी ग्रुप एवं राहुल ट्रेवल्स के बीच संपन्न हुआ l
फाइनल मुकाबले में श्रीजी ग्रुप ने चार-एक से जीत हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया l
विजेता टीम श्रीजी ग्रुप के कप्तान दीपक मेवाडा ने सभी विजेता खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया वहीं उपविजेता राहुल ट्रेवल्स के स्पॉन्सर देवेंद्र सिंह राठौड़ वह कप्तान करण कुमावत की टीम उपविजेता रही l
टूर्नामेंट में बेस्ट अटैकर सुरेश शर्मा,बेस्ट लिब्रो निर्मल मेघवंशी, बेस्ट ब्लॉकर सोनू शेख,बेस्ट लिफ्टर दीपक शर्मा, प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट इरफान शेख रहे
वालीबाल खिलाड़ी सीपी शर्मा ने सफल आयोजन के लिए सभी स्पॉन्सर्स एवं खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित किया