प्रतापपुरा गांव के लोगो ने आसींद उपखंड अधिकारी और पंचायत समिति के विकास अधिकारी को सोपा ज्ञापन
By : vijay
Update: 2025-03-04 07:47 GMT
आसींद मंजूर आसींद_ आसींद सरहद के प्रतापपुरा गांव के बड़ी संख्या में महिलाओ सहित लोगों ने आज आसींद उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर आसींद उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर और आसींद पंचायत समिति के विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और बताया की प्रताप पुरा की सरकारी भूमि जिस पर सरकारी स्कूल का खेल मैदान बना हुआ है उस पर बाहरी भू माफिया ओ द्वारा कब्जा किया जा रहा हैं जब की इस भूमि पर ग्राम पंचायत बोरेला द्वारा प्रस्ताव लेकर इस भूमि पर खेल मैदान आवंटन किया जा रहा हैं और हमारी मांग है की इन भू माफिया ओ के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए