शहीद खमान लाल की 19वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

दिनेश साहू आसींद आसींद : शनिवार को क्षेत्र के शहीद खमान लाल गुर्जर की 19वीं पुण्यतिथि पर शहीद खमान लाल गुर्जर उच्च प्राथमिकता विद्यालय प्रतापपुरा में श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ l
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा शहीद खमान लाल गुर्जर की शहादत को याद किया गया
ज्ञात रहे 21 मई 2006 को दंतेवाड़ा जिले के पुलिस स्टेशन बीरमगढ़ के अंतर्गत गणेश बाहर नाले पर माओवादी द्वारा विस्फोट किया गया, माओवादियों ने पेड़ काटकर तथा आईईडी भी बिछाकर राष्ट्रीय राजमार्ग 16 को अवरुद्ध कर दिया
सूचना प्राप्त होते ही 31 बटालियन की एक टुकड़ी घटनास्थल की ओर दौड़ी, टुकड़ी ज्योंही घटनास्थल पर पहुंची माओवादियों ने घात लगाकर हमला करते हुए आईईडी विस्फोट कर दिया आईईडी विस्फोट से सिपाही खमाण लाल बुरी तरह घायल हो गए,घायल होने के बावजूद भी सिपाही खमान लाल गुर्जर ने मुकाबला करते रहे उनको भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा, सिपाही खमान लाल गुर्जर ने हार नहीं मानी और लगातार लड़ते रहे उनको गंभीर अवस्था में दिल्ली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 5 जुलाई 2006 को उन्होंने अंतिम सांस ली और वीरगति को प्राप्त हो गए l
श्रद्धांजलि समारोह में शहीद वीरांगना मंजू देवी, दिनेश कुमार गुर्जर पुत्र शहीद श्री खमान लाल गुर्जर, सीआरपीएफ कैप्टन किशन सिंह , थानाधिकारी हंसपाल सिंह, नगरपालिका चेयरमैन देवीलाल साहू, समाज सेवी मनसुखसिंह गुर्जर, प्रतापपुरा डेयरी डायरेक्टर निंबाराम गुर्जर,अनिल कुमार तंवर, सेवानिवृत सैनिक उदयलाल गुर्जर, भालूराम गुर्जर, मोहन सिंह भाटी, कन्हैयालाल, जालम सिंह विद्यालय स्टाप व समस्त ग्रामवासी गोपालपूरा उपस्थित रहे !