भाविप का 'उत्तर-पश्चिम' मंथन: कोटा में जुटेंगे 144 शाखाओं के 1500 कार्यकर्ता, सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

Update: 2025-12-10 08:58 GMT

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद (भाविप) के उत्तर-पश्चिम क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं, जो आगामी 20 और 21 दिसंबर को शिक्षा नगरी कोटा में आयोजित होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन में भीलवाड़ा सहित राज्य राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की 144 शाखाओं के लगभग 1500 कार्यकर्ता सहभागी होंगे।

सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी ने जानकारी दी कि बैठक में कार्यकर्ताओं के आवास, परिवहन, पंजीकरण, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई और संबंधित समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गोयल ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मेलन महज़ एक औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन और संगठनात्मक ऊर्जा का प्रमुख स्रोत बनेगा। क्षेत्रीय संयुक्त सचिव कमल सुरेका ने सम्मेलन की सुचारू व्यवस्था के लिए गठित विभिन्न समितियों का विस्तृत विवरण साझा किया। प्रांतीय अध्यक्ष रविशंकर मूंदड़ा ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में क्षेत्रीय सचिव संस्कार किशन पाठक, महिला संयोजिका सुनीता गोयल व उमा पालीवाल, प्रांतीय महासचिव हिमांशु चतुर्वेदी और कोषाध्यक्ष अरविंद गर्ग सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News