भीलवाड़ा | नगर निगम द्वारा शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया है एवं चाइनीज मांझे की जब्ती की गई है ।आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड गणेश मंदिर के पास अतिक्रमण होने से आमजन की आवाजही में बाधा उत्पन्न हो रही थी जिस पर निगम दस्ते द्वारा उक्त स्थान से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है एवं आजाद नगर में कुंभा सर्किल के पास श्रीराम सुपर स्टोर पर 12 रोल चाइनीस मांझा जप्त किया गया आयुक्त चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है साथ ही चाइनीज मांझे पर भी लगातार कार्यवाही की जाएगी ताकि आम जन एवं पक्षियों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।उक्त कार्यवाही के दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय कुमार खोखर, जमादार विजय कोटियाना होमगार्ड जवान मौजूद थे।