एडीजी सेंगाथिर पहुंचे भीलवाड़ा, एसपी ऑफिस का किया निरीक्षण

Update: 2025-03-11 10:13 GMT

भीलवाड़ा। एडीजी एस सेंगाथिर वार्षिक निरीक्षण के तहत दो दिवसीय दौरे पर आज भीलवाड़ा पहुंचे। आगमन के बाद जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने उनकी अगवानी की। एडीजी ने आगमन के बाद पुलिस लाइन में परेड, मौक ड्रिल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एडीजी एसपी ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां निरीक्षण के बाद अपराध बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों से कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे। इसके बाद जिले में किसी एक सीओ ऑफिस और एक थाने का निरीक्षण करेंगे। उधर क्राइम बैठक में पूरे साल भर में अपराध का €क्या आंकड़ा रहा और €या नए बदलाव किए गए उसको लेकर चर्चा की जाएगी। सभी अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय के जो भी निर्देश हैं, उसके बारे में बताया जाएगा। अपराध को रोकने के लिए पुलिस की ओर से किए गए बदलावों पर भी चर्चा की जाएगी। नए आपराधिक कानून को लेकर पुलिसकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग, सीसीटीएनएस आदि को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

Tags:    

Similar News