महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, आरोपी अब भी फरार, पुलिस पर पक्षपात के आरोप

Update: 2026-01-12 11:46 GMT

शक्करगढ|तलोदा गांव में एक महिला पर हुए जानलेवा हमले मामले में पुलिस कार्रवाई धीमी होने से पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को लिखित में गुहार लगाई है। पीड़िता डबली देवी पत्नी फोरूलाल मीणा ने आरोप लगाया कि 7 जनवरी को गांव के करीब 14 लोगों ने हथियारों सहित उसके घर पर धावा बोलकर हमला कर दिया जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं।

पीड़िता के अनुसार, आवाज सुनकर उसके परिजन और ग्रामीण बचाव को आए तो उन पर भी तलवार, लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया गया। आरोपियों के लोहा-सरिया और कुल्हाड़ी मौके पर छूट जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक जब्त नहीं किए हैं।

पुलिस पर आरोप:

डबली देवी का कहना है कि शक्करगढ़ थाना पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। पीड़िता ने दावा किया कि पुलिस ने उसे राजीनामा करने के लिए दबाव डाला और चेतावनी दी कि समझौता नहीं करने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जानलेवा हमले के बावजूद पुलिस ने उसका पूरा मेडिकल नहीं करवाया और सिर्फ बाएं हाथ का परीक्षण किया, जबकि सिर व शरीर पर अनेक गंभीर चोटें हैं। मौके का पर्चा और नक्शा भी अब तक नहीं बनाया गया।

एसपी से मांग

महिला ने एसपी भीलवाड़ा से मामले की निष्पक्ष जांच, पुनः मेडिकल, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और थाना शक्करगढ़ पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि उसे न्याय मिल सके।

पीड़िता का कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपियों के हौसले और बढ़ सकते हैं।

Similar News