टेक्नीकल टेक्सटाइल पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला 27 मार्च को

By :  vijay
Update: 2025-03-26 13:47 GMT
टेक्नीकल टेक्सटाइल पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला 27 मार्च  को
  • whatsapp icon

भीलवाडा  । मेवाड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री एवं इण्डियन टेक्सटाइल एसेसरीज एवं मशीनरी एसोसियेशन, मुम्बई की ओर से गुरुवार 27 मार्च  को सायं 5.00 बजे मेवाड़ चैम्बर भवन में टेक्नीकल टेक्सटाइल पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की जा रही है।



 

मानद महासचिव आर के जैन ने बताया कि कार्यशाला को ईटमा के अध्यक्ष भावेश पटेल, डायरेक्टर जनरल (टेक्नीकल) एन डी महात्रे एवं अन्य विशेषज्ञ इस कार्यशाला में भीलवाडा में स्थापित वीविंग मशीनों पर किस तरह का टेक्नीकल टेक्सटाइल बनाया जा सकता है अथवा कुछ अतिरिक्त एसेसरीज से क्या टेक्नीकल टेक्सटाइल उत्पादित किया जा सकता है आदि की जानकारी देगें। भारत में उपलब्ध विभिन्न तरह की टेक्नीकल टेक्सटाइल मशीनरी के बारे में भी जानकारी देगें।

Tags:    

Similar News