अंजुमन कमेटी के चुनाव संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-04-28 13:17 GMT
अंजुमन कमेटी के चुनाव संपन्न
  • whatsapp icon



भीलवाड़ा। उपनगर पुर में खेल मौहल्ला स्थित अंजुमन स्कूल में इकबाल बिसायती की अध्यक्षता में अंजुमन कमेटी के चुनाव संपन्न हुए। इस अवसर पर पुर के सभी कोमो के सरपरस्त मौजूद रहे। अंजुमन कमेटी द्धारा अबतक किये विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम व कमेटी हित के फैसलों को देखते हुए उपस्थित कमेटी मेम्बरों की सर्व सहमति से तीसरी बार जिकरुद्दीन पटेल को सदर, रफीक पठान को सेक्रेटरी व जाबिर मंसूरी को खजांची पद के लिए चुना गया। और कमेटी का विस्तार करते हुए मोहम्मद रफीक सिंधी को नायब सदर मनोनीत किया गया। इस मौके पर नव नियुक्त सैक्रेटरी रफीक पठान ने आने वाले समय में कमेटी द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यो का वीजन मोजूद मेम्बरान के सामने रखा। जिसमें एक इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई।

Tags:    

Similar News

101 पौधे लगाए