कोटड़ी में अपरेंटिसशिप कैम्पस ड्राइव 22 अगस्त को

Update: 2025-08-14 13:44 GMT
कोटड़ी में अपरेंटिसशिप कैम्पस ड्राइव 22 अगस्त को
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा,  । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कोटड़ी (निकट स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, कोडिया, कोटड़ी) में 22 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे अपरेंटिसशिप हेतु एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव आयोजित किया जाएगा। इस कैम्पस ड्राइव में विभिन्न ट्रेडों से लगभग 100 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

संस्थान के अधीक्षक वनफूल जाट ने बताया कि यह कैम्पस ड्राइव एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल निर्माण कंपनी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। चयन प्रक्रिया में Turner, Fitter, MMV, Machinist, Welder, Electrician ट्रेड के ITI पास अथवा अपीयरिंग अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।चयन मानदंड अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष, पुरुष की न्यूनतम लंबाई 160 से.मी. एवं वजन 50 किग्रा, महिला की न्यूनतम लंबाई 150 से.मी. एवं वजन 45 किग्रा, ड्राइविंग लाइसेंस एवं बाइक चलाने की क्षमता रखने वालों को वरीयता दी जाएगी।अपरेंटिसशिप अवधि में 15,050 रूपये प्रतिमाह स्टाइपेंड, पेड लीव (SL-12, CL-15), 3 दिन होटल स्टे, यूनिफॉर्म, जूते एवं कैंटीन सुविधा देय है। अपरेंटिसशिप के बाद 1 वर्ष TTS पर 15,500/- प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

Similar News