आसिफ़ को सिविल सेवा राजस्थान टेबल टेनिस टीम कि कमान
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-03-11 05:57 GMT
भीलवाड़ा। केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वधान राष्ट्रीय सिविल सेवा टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें पुरुष वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करियाला आसींद के शारीरिक शिक्षक मोहम्मद आसिफ खान कायमखानी का चयन हुआ है। आसिफ को राजस्थान टीम की कमान आसिफ़ को सौंपी गई है। पिछले माह जयपुर में हुई चयन ट्रायल में आसिफ़ का चयन हुआ है। आसिफ का लगातार पांचवीं बार राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। प्रतियोगिता 16 से 20 मार्च नई दिल्ली में आयोजित होगी।