फैक्ट्री से लौटते युवक पर हमला

Update: 2024-09-10 12:56 GMT
फैक्ट्री से लौटते युवक पर हमला
  • whatsapp icon

बेरा (भेरुलाल गुर्जर) । अजमेर रोड स्थित फैक्ट्री में कार्यरत युवक के साथ आधा दर्शन लोगो ने मारपीट कर चाकू से हमला किया। मांडल थाना क्षेत्र से युवक के साथ मारपीट और हमला करने का एक ताजा मामला सामने आया है जहां आधा दर्जन लोगों ने फैक्ट्री में कार्यरत युवक के साथ में सिर्फ मारपीट की बल्कि उसे पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

पीड़ित के बड़े भाई बद्री चंद माली ने माडल थाने में नामजद रिपोर्ट देकर बताया की उसका छोटा भाई चांदमल अजमेर रोड स्थित एक फैक्ट्री से काम कर लौट रहा था। बस से वह जसवंतपुरा चौराहे पर उतर ही था तभी बंगला का खेड़ा निवासी महावीर माली सीताराम माली, अशोक माली, कमलेश माली और दिनेश माली ने वहां मेरे भाई के साथ पूरी तरह मारपीट की। जिससे उसका भाई बेहोश होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां घायल का इलाज चल रहा है। 

Similar News