आकोला (रमेश चंद्र डाड)भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा आज दो दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन छाजेड़ भवन रुपाहेली कला में शाखा अध्यक्ष भंवर लाल टेलर की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरुलाल पाराशर व सामाजिक कार्यकर्ता लड्डू बना के सानिध्य में संपन्न हुआ।
समापन कार्यक्रम के दौरान नन्हे बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु बच्चों ने देशभक्ति गीत पर सुंदर नृत्य किया। शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन किया।
मुख्य अतिथि पाराशर ने अपने उद्बोधन में संस्कारित बच्चे ही देश सेवा, लक्ष्यों को हासिल करने में अग्रणी रहते। बढ़ती मोबाइल की लत के प्रभाव से बच्चों में चिड़चिड़ापन, हिंसक प्रवृत्ति, नशे की लत आदि विकार उत्पन्न होते हैं बच्चों को अवगत कराया। लड्डू बना ने नन्हे बच्चों को अनुशासन, बड़ों का सम्मान, सकारात्मक सोच आदि विषय पर अपनी राय रखी। संस्कार संयोजक जगदीश प्रसाद कुम्हार ने अपने उद्बोधन में मोबाइल गेम के बजाय परंपरागत गेम खेलने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास में बढ़ोतरी, बच्चों के खानपान, माता-पिता व वृद्ध जनों को बच्चों के मध्य समय बिताना आदि विषय उद्बोधन का हिस्सा रहे।
बाल संस्कार शिविर का मुख्य उद्देश्य बढ़ती नशे की लत, बढ़ती मोबाइल की लत पारिवारिक रिश्तों को कमजोर ना कर दे।
समापन के दौरान तीन होनहार (स्वच्छता, अनुशासन, खेलकूद) विद्यार्थियों को शाखा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शाखा पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मालपानी, शाखा सेवा प्रमुख अशोक अजमेरा, शाखा महिला प्रमुख कल्पना मालपानी, वंदना पाराशर, सरिता सोनी, कोमल कुम्हार, जानकी खटीक, तनु प्रजापत आदि मात्र शक्तियां उपस्थित थी। शिविर में नन्हे बच्चों की उपस्थिति 110 व 10 अभिभावक उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का संचालन व आभार शाखा युवा एवं बाल संस्कार प्रभारी सतीश मालपानी ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया।
