पोटलां में गुंजे बप्पा के जयकारे

Update: 2024-09-08 10:19 GMT

पोटलां| कस्बे में गणेश चतुर्थी के मौके पर कस्बे भर में ग्रामीणों द्वारा हवन पूजन के साथ गणपति बप्पा मोरिया की प्रतिमाएं विराजित की गए | कस्बे में अल सुबह से लेकर रात तक गणेश उत्सव के स्थापना की धूम दिखाई देती रही। जिसके चलते जगह जगह अनेक गणपति मित्र मंडल द्वारा विघ्नहर्ता विनायक की स्थापना की गई | जानकारी के अनुसार कस्बे में गणेश जी मंदिर रावला चौक, सत्यनारायण भगवान मंदिर, मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पंचवटी धाम, दूरभाष केंद्र, रैगर मौहल्ला,पारिक मौहल्ला, ज्वालों की घाटी, सहित दर्जन भर सार्वजनिक स्थानों एवं सैकड़ों घरों में गणपति स्थापना हुई | भक्तों ने विधि विधान के साथ पुजा अनुष्ठान कर स्थापना की गई| वहीं कुछ छोटे बच्चों द्वारा मिट्टी से निर्मित कर पूरे श्रद्धापूर्वक अपने घरों में स्थापना की गई |

गणपति स्थापना के साथ ही 10 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत हुई जिसमें कई जगह गरबा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से ईश्वरीय चित्रण किया जा रहा है शनिवार स्थापना से लेकर 10 दिनों तक कस्बे में गणेश उत्सव की धूम दिखाई देगी हर तरफ उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है गली मोहल्ले में भगवान गजानन की मूर्तियां स्थापित करके सुबह-शाम आरती का क्रम शुरू हो गया है पुरे कस्बे के लोग इन दिनों गणपति बप्पा की भक्ति में सराबोर दिखाई देंगे एवं खुशहाल सौहार्द की मंगलकामनाएं करेंगे | वहीं गणेशजी मंदिर रावला चौक में गणपति स्थापना के दौरान कैलाश जाट, सुरेश पारीक, संदीप जोशी, भवानी शंकर कीर, रमेश कीर, विनय लक्षकार, रोहित भाटिया सहित अनेक भक्त मौजूद रहे|

Similar News