भीलवाड़ा । देवनारायण उपनगर (आजाद नगर) क्षेत्र में रविवार (माघ पूर्णिमा) को 'विराट हिंदू सम्मेलन' का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के हिंदू समाज में भारी उत्साह है और आयोजन समितियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार सुबह 11 बजे शहर के चार अलग-अलग केंद्रों आई सेक्टर: इच्छापूर्ण महादेव मंदिर, के सेक्टर: सांई मंदिर, जे सेक्टर: नर्बदेश्वर महादेव मंदिर, जोध मण्डल का खेड़ा: सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से भव्य शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। ये सभी शोभायात्राएं दोपहर 12:30 बजे 'महाप्रज्ञ सर्किल' पर संगम करेंगी, जहाँ से एक विशाल जनसमूह के रूप में मुख्य कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेंगी।
शोभायात्रा के पश्चात दोपहर 1:30 बजे कालाजी का पार्क (जे सेक्टर, आजाद नगर) में मुख्य धर्मसभा और मंचीय कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम का समापन दोपहर 3:00 बजे समरसता सहभोज के साथ होगा, जिसमें क्षेत्र के सभी नागरिक एक साथ भोजन ग्रहण करेंगे। व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न कमेटियां बनाई गई हैं। आयोजन समिति अध्यक्ष सत्य प्रकाश गग्गड़ के नेतृत्व में डॉ. बी.एल. जागेटिया, प्रदीप गंगवाल और अन्य सदस्य कमान संभाल रहे हैं। प्रचार-प्रसार अरुण आचार्य और जयनारायण जी जोशी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कन्हैया लाल और मुकेश काकाणी के निर्देशन में भोजन वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर और टीमें तैनात की गई हैं। पूरे मार्ग को ध्वज-पताकाओं और पुष्प वर्षा से सजाने की जिम्मेदारी हंसराज और उनकी टीम को सौंपी गई है। देवनारायण उपनगर और सवाई भोज नगर के आयोजकों ने समस्त हिंदू समाज से अपील की है कि वे इस गौरवशाली आयोजन में सपरिवार सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाएं और हिंदू एकता का परिचय दें।