राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में समापन
बनेड़ा (के.के.भंडारी)। राजकीय महाविद्यालय, बनेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समारोहपूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) के. एल. मीणा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
समापन दिवस के प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों को केशव गौशाला, बनेड़ा ले जाया गया। यहां छात्रों ने न केवल गौशाला की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया, बल्कि चारे की व्यवस्था और सफाई कार्यों में सक्रिय श्रमदान कर जीव-दया का संकल्प लिया।
स्वयंसेवकों के शारीरिक विकास हेतु विभिन्न दलों के बीच खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल के मैदान पर छात्रों ने अदम्य उत्साह और टीम भावना का प्रदर्शन किया, जिससे शिविर का वातावरण ऊर्जा से भर गया।
बौद्धिक चर्चा के अंतर्गत पूर्व प्राचार्य प्रो. (डॉ.) आर. एस. बांगड़ ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने हेतु प्रेरणादायक व्याख्यान दिया और करियर निर्माण के महत्वपूर्ण सूत्र साझा किए।
इसके बाद दलवार सभी स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों क्रमशः राजराजेश्वरी कामावत, टीना कुमावत एवं गुलाम मुस्तफा को प्राचार्य द्वारा मोमेंटो प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने सात दिनों तक अनुशासित रहकर सेवा कार्य करने वाले सभी स्वयंसेवकों को 'बेस्ट वॉलेंटियर' मेडल से नवाजा। अंत में, सामूहिक वन्देमातरम के गान के साथ शिविर का विधिवत समापन हुआ।
