पीएम श्री योजना की हकीकत परखी, डाइट शाहपुरा प्रधानाचार्य ने किया विद्यालय बाकरा का निरीक्षण

Update: 2026-01-31 08:15 GMT

 शक्करगढ़। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा का निरीक्षण डाइट शाहपुरा के प्रधानाचार्य जगदीश नारायण मीणा द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने पीएम श्री योजना के तहत संचालित शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की तथा विद्यालय की व्यवस्थाओं को मौके पर परखा।

निरीक्षण के दौरान बाल वाटिका, व्यावसायिक शिक्षा लैब, किचन गार्डन, संविधान कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला और मिड डे मील व्यवस्था का अवलोकन किया गया। प्रधानाचार्य मीणा ने व्यवस्थाओं की सुव्यवस्था और विद्यार्थियों में दिखाई दे रहे अनुशासन पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सोजी राम मीणा ने बताया कि निरीक्षणकर्ता द्वारा विद्यालय में चल रही गतिविधियों, अनुशासन व्यवस्था और पीएम श्री योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की गई। निरीक्षण के समय विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

इस अवसर पर डाइट शाहपुरा के प्रधानाचार्य जगदीश नारायण मीणा ने कहा कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता, नवाचार और समग्र विकास को लेकर किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। बाल वाटिका से लेकर व्यावसायिक शिक्षा, किचन गार्डन और मिड डे मील तक व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं। यदि इसी तरह निरंतरता बनाए रखी गई तो विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।

Similar News