राज्यपाल के अभिभाषण पर विधायक अशोक कोठारी का समर्थन, भीलवाड़ा को मिली सौगातों पर जताया आभार
भीलवाड़ा। राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा के दौरान भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने सरकार के कार्यों का समर्थन करते हुए अभिभाषण पर विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने अध्यक्ष महोदय को समय देने के लिए धन्यवाद दिया और गौमाता को नमन करते हुए सदन के सभी सदस्यों का अभिवादन किया।
विधायक कोठारी ने कहा कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिनके निर्णयों से भारत का स्वाभिमान, गौरव और सुरक्षा सुदृढ़ हुई है। उन्होंने विकास और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में तेज प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत शीघ्र ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने यूरोपीय यूनियन के साथ हुए हालिया समझौते और जीएसटी दरों में राहत का भी उल्लेख किया।
प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ लिए गए निर्णयों से राजस्थान ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। राजस्थान राइजिंग के तहत बड़े निवेश समझौते, विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि, जल जीवन मिशन, किसानों को बढ़ी किसान सम्मान निधि और युवाओं को रोजगार जैसे कदमों को उन्होंने अहम बताया।
भीलवाड़ा जिले को मिली उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विधायक कोठारी ने नगर निगम का दर्जा, माही डैम जल परियोजना, भीलवाड़ा जयपुर एक्सप्रेस कॉरिडोर, एयर फ्लाइंग स्कूल, अमृत जल योजना, 132 केवी के दो और 33 केवी का एक ग्रिड, नगरवन, मानसरोवर, मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स अकादमी, गांधीनगर थाना, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज और आधुनिक रोडवेज डिपो जैसी योजनाओं का उल्लेख किया और इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
अपने वक्तव्य में उन्होंने गौमाता संरक्षण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को दिए जा रहे अनुदान में वृद्धि सराहनीय है, लेकिन सड़कों पर विचरण कर रही गौमाता के लिए स्थायी समाधान आवश्यक है। उन्होंने गौ नीति और पशुपालन नीति में ठोस बदलाव कर चारागाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
अंत में विधायक कोठारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पूर्व में प्रस्तुत ग्रीन बजट की तर्ज पर आगामी बजट को कामधेनु परियर की थीम पर प्रस्तुत किया जाए, जिससे गौ संरक्षण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।
