ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता के लिए भीलवाड़ा विधायक खेल विकास योजना की टीम घोषित
भीलवाड़ा। मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में 1 फरवरी से शुरू होने वाली सीनियर ऑल इंडिया आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता के लिए भीलवाड़ा विधायक खेल विकास योजना की टीम का चयन कर लिया गया है। यह टीम भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करेगी।
शिक्षाविद् विवेक निमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के मुख्य कोच अजीत जैन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में अमित लोधा, सन्नी गाडरी, काना गाडरी, रजत गाडरी, सियाराम माली, शीलू गुर्जर, विक्रम जाट, शिवम सिंह, संदीप थापा, रोनी दासलानिया, धर्मा पुरी, मुरली दाधीच, सुमित गुप्ता, लक्की, नीरज खटीक और दक्ष जाजोट शामिल हैं।
टीम की घोषणा के अवसर पर भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल को केवल शौक तक सीमित न रखते हुए इसे करियर, रोजगार, पदक और सम्मान प्राप्त करने का माध्यम बनाना चाहिए। विधायक ने भरोसा जताया कि चयनित खिलाड़ी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर भीलवाड़ा का नाम गौरवान्वित करेंगे।