टीटोडा जागीर पीएचसी पर बीसीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

Update: 2025-12-08 12:29 GMT

शक्करगढ़ टीटोडा जागीर पीएचसी में सोमवार को मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी भागीरथ मीना ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य केंद्र की कार्यप्रणाली, मरीजों को उपलब्ध सुविधाएँ और विभागवार व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना था

निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ ने ओपीडी, दवा भंडारण, प्रयोगशाला, टीकाकरण कक्ष, स्वच्छता प्रबंधन और अभिलेख संधारण सहित सभी प्रमुख सेक्शनों का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने अधिकांश व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधारों के निर्देश भी दिए।

स्टाफ की जिम्मेदारीबोध, अनुशासन और मरीज-सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम की सक्रियता के कारण केंद्र की कार्यक्षमता और मरीजों की संतुष्टि में सकारात्मक वृद्धि हुई है पीएचसी इंचार्ज मयंक झवर ने बताया कि निरीक्षण में केंद्र की व्यवस्थाओं को सराहनीय माना गया है। हमारी टीम लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो भी सुझाव दिए गए हैं, उन्हें प्राथमिकता से लागू किया जाएगा ताकि मरीजों को और बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।”

बीसीएमओ ने उम्मीद जताई कि टीटोडा जागीर पीएचसी आगे भी सेवा-भाव और गुणवत्ता-केन्द्रित कार्यशैली के साथ जन-स्वास्थ्य हित में अपनी भूमिका निभाता रहेगा।

Similar News