भीलवाड़ा में हर्षोल्लास से मनाया गया भाई दूज पर्व:बहनों ने तिलक लगाकर बांधा प्यार का धागा

Update: 2025-10-23 14:30 GMT


भीलवाड़ा:  जिले में गुरुवार को भाई दूज के पर्व पर पूरे शहर में स्नेह, विश्वास और पारिवारिक रिश्तों की गरिमा के साथ उत्सव का माहौल देखा गया। सुबह से ही घरों में बहनों ने पूजा की थालियाँ सजाईं, मिठाई और तिलक की तैयारी की, और भाइयों का पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार स्वागत किया।

भाई दूज भाई-बहन के अटूट स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। इस अवसर पर बहनों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपने भाइयों को मंगल तिलक लगाया और उनकी दीर्घायु, सुख-समृद्धि व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सुबह से ही घरों में पर्व की रौनक दिखाई दी। बहनों ने पूजा की थाल सजाई और शुभ मुहूर्त में भाइयों के माथे पर रोली, अक्षत और चंदन का तिलक किया।

मान्यता है कि इस दिन बहन के घर जाकर भोजन करने और तिलक लगवाने से भाई को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता। इसी आस्था के साथ, भाइयों ने अपनी बहनों के घर जाकर तिलक करवाया और रक्षा का वचन देते हुए उपहार भेंट किए।

दिनभर बाजारों में मिठाइयों और उपहारों की चहल-पहल बनी रही। पौराणिक मान्यता के अनुसार, यह पर्व यमराज और उनकी बहन यमुना के स्नेह का प्रतीक है, जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की महत्ता को दर्शाता है।

शहरभर में भाई दूज के इस पर्व ने पारिवारिक बंधनों को मजबूत करने का संदेश दिया और भाई-बहन के प्यार को उजागर किया।

 

Similar News