नवम पुण्य स्मृति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण

Update: 2024-05-18 15:12 GMT

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) बीगोद स्थानीय यश पावन तीर्थ पर यशकंवर महाराज के नवम पुण्य स्मृति दिवस पर 19 मई रविवार को कार्यक्रमो में समाज के आंमत्रित अतिथि गण एवं आसपास संघों के महिला पुरूष भाग लेंगे। यहां आयोजित नवम पुण्य स्मृति दिवस पर यश पावन तीर्थ उद्घाटन धार्मिक कार्यक्रम मे साध्वी मणिप्रभा के सानिध्य में नवम पुण्य स्मृति दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्री यश पावन तीर्थ उद्घाटन समारोह एवं प्रवचन तथा रक्तदान शिविर आयोजित होगा। बीगोद जैनश्रावक संघ एवं श्रीयशकंवर स्मृति सेवा संस्थान बीगोद के समस्त सदस्य तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। श्री यशकंवर स्मृति सेवा संस्थान अध्यक्ष कमलेश बापना ने बताया है कि स्मृति दिवस पर तप त्याग और गुरुणी यशकंवर का गुणगान किया जाएगा। प्रार्थना प्रातः 7.15बजे, गुणगान सभा प्रातः 9 बजे एवं उदघाटन दोपहर 12 बजे,गौतम प्रसादी दोपहर 12.40बजे होगी। रक्तदान शिविर भी प्रातः 9 बजे से शुरू होगा।

Similar News