सवाईपुर क्षेत्र से होकर गुजरी कावड़ यात्रा

Update: 2024-08-06 17:31 GMT
सवाईपुर क्षेत्र से होकर गुजरी कावड़ यात्रा
  • whatsapp icon


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित बोरखेड़ा, सोपुरिया, कुड़ी, ढ़ेलाणा, बनकाखेड़ा, चावंडिया, अगरपुरा गांवों से मंगलवार दोपहर बाद कावड़ यात्रा होकर गुजरी । भानु प्रताप सिंह ने बताया कि त्रिवेणी संगम से मंगलवार सुबह 30 कावड़ में जल लेकर कावड़ यात्रा को प्रारंभ किया, यह कावड़ यात्रा विभिन्न गांवों, कस्बों से होते हुए गुलाबपुरा क्षेत्र के बड़ला गांव में पहुंचेगी, जहां 10 अगस्त को शिवालय में भगवान भोलेनाथ का त्रिवेणी संगम के जल से अभिषेक किया जाएगा ।।

Similar News