सर्दी में राहत के लिए कच्ची बस्ती में कंबल और खाद्य सामग्री का किया वितरण

By :  vijay
Update: 2025-01-11 12:16 GMT

भीलवाड़ा | वार्ड नंबर 42 की पार्षद रोमा लखवानी की मौजूदगी में मधु बोहरा के सहयोग से तेरापथ नगर के पास स्थित कच्ची बस्ती में कंबल और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया| बीना जैन ने बताया कि इस सेवा कार्य का उद्देश्य सर्दी में कच्ची बस्ती में रहने वालों को ठंड से राहत प्रदान करना है और उनके चेहरे पर एक मुस्कान लाना है इस कार्यक्रम का स्थानीय निवासियों ने सरहना कि कार्यक्रम में योगिता सुराणा, संतोष जगेटिया, नीता जैन ,सपना जैन , स्वीटीसिपानी, मंजू अग्रवाल , दीपिका पाटनी , का विशेष सहयोग रहा|

Similar News