भीलवाड़ा में युवक से मारपीट, प्रेम संबंधों का मामला सामने आया, थाने पर लोग जमा
भीलवाड़ा (हलचल)। संप्रदाय विशेष की युवती से प्रेम करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवती के परिजनों और कुछ अन्य लोगों ने युवक को पकड़कर पीटने के बाद नगर निगम के पिछवाड़े छोड़ दिया। घटना के बाद क्षेत्र में माहौल गर्मा गया।
जानकारी के अनुसार राव जाति का एक युवक अपने साथ काम करने वाली युवती से प्रेम संबंध रखता था। इसकी भनक लगने पर युवती के परिजन नाराज़ हो गए और युवक को पकड़ लिया। आरोप है कि उसके साथ मारपीट कर उसे निगम परिसर के पीछे छोड़ दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग भीमगंज थाने में एकत्र हो गए और कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि युवक की ओर से पुलिस को रिपोर्ट दी गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।