राउप्रावि रेबारियों की ढाणी आमदला में सम्पन्न हुआ आशीर्वाद समारोह
By : vijay
Update: 2025-03-11 10:43 GMT
भीलवाड़ा| कक्षा 8 के विद्यार्थियों हेतु आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी राम सिंह चुण्डावत बडडू व संस्थाप्रधान लादू लाल जी बलाई ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा शिक्षा और संस्कार सम्बन्धी बाते बताई की शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का संस्कारी बनना भी आवश्यक है ।
साथ ही समाजसेवी राम सिंह जी चुण्डावत ने विद्यालय में साउंड सेट भेट करने को कहा । संस्थाप्रधान जी ने आभार व्यक्त किया । कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने भी विद्यालय को एक आलमारी सप्रेम भेंट की । स्टाफ़साथी भीम सिंह चुण्डावत , अनिल सोनी , जय सिंह , रतन लाल बैरवा भी उपस्थित रहे।