भीलवाड़ा। रक्तदान से मानव जीवन की रक्षा के पुनीत उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस बार भी जिन्दल साॅ लि. द्वारा भीलवाड़ा ब्लड बैंक तथा महात्मागांधी चिकित्सालय के सौजन्य् से अपने पुर स्थित प्लांट में आज दिनांक 19.03.2025 को एक वृहत् रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिन्दल साॅ लिमिटेड के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह 10.30 बजे से आरम्भ होकर सायं 4.30 बजे तक चले रक्तदान शिविर में लगभग 241 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर के शुभारम्भ में कम्पनी के एच.आर. एण्ड एडमिन हैड डाॅ शशि भूषण सिन्हा ने रक्तदान के महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है, रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा कोई दान नहीं है, क्योंकि रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता हैं। उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जिन्दल साॅ लि. के एच.आर. एण्ड एडमिन हैड डाॅ॰ एस.बी. सिन्हा, विनोद माथुर, सीनीयर जी.एम. एच.आर. एण्ड एडमिन, आर.सी. बसेर सिविल हैड तथा कम्पनी के मेडिकल आॅफिसर डाॅ. के0सी0 पंवार के साथ ही कम्पनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।