महेश नवमी पर रक्तदान महोत्सव 24 को
भीलवाड़ा । श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा एवं सत्कार सिंथेटिक के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय श्री बंशीलाल जी सोडाणी की पुण्य स्मृति में, आगामी 24 मई शनिवार को एक विशाल रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह नेक कार्य सत्कार सिंथेटिक्स प्रा. लि., एफ - 66 रिको एक नंबर चौराहा, पुर रोड, भीलवाड़ा में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
यह रक्तदान शिविर महेश नवमी के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जो समुदाय को एक साथ आकर जीवन बचाने के इस महत्वपूर्ण कार्य में योगदान करने का अवसर प्रदान करेगा। संयोजक तरुण सोमानी ने बताया कि रक्तदान एक महान दान है और यह किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
यह पहल सत्कार ग्रुप (सोडाणी परिवार), भीलवाड़ा के सौजन्य से आयोजित की जा रही है, जो सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहे हैं। उन्होंने आम दिन से अनुरोध किया कि इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाने में अपना योगदान दें। नगर सभा के संयोजक तरुण सोमानी ने बताया कि शिविर में 500 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया।