मंगरोप में BSNL उपभोक्ता परेशान

Update: 2025-08-07 06:00 GMT


मंगरोप में विगत दो महीने से लाइट बन्द होते ही भारतीय दुर संचार विभाग भी अपनी लाइन बन्द कर देते हैं और कभी कभी तो दो घंटे तक भी लाइन बन्द रहती है जिससे उपभोक्ताओं को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है कितने ही उपभोक्ता ने अपनी सीम भी दुसरी कम्पनी में बदला ली है जिससे सरकार को भी लाखो रुपए का नुक़सान हो रहा है

Tags:    

Similar News