भीलवाड़ा में यूजर टैक्स के खिलाफ तीसरे दिन भी व्यापार बंद, निर्णय आज की मीटिंग के बाद
भीलवाड़ा। यूजर टैक्स के विरोध में भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। व्यापारियों का कहना है कि जब तक सरकार यूजर टैक्स को वापस नहीं लेती, तब तक विरोध जारी रहेगा।
गुरुवार को भीलवाड़ा से 40 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर के कुकरखेड़ा में आयोजित प्रदेशस्तरीय बैठक में शामिल होने गया था। बैठक बेनतीजा रहने के कारण शुक्रवार को भी व्यापारियों ने विरोधस्वरूप मंडी बंद रखी। व्यापारियों का कहना है कि यह टैक्स न केवल व्यापार पर असर डाल रहा है बल्कि ग्राहकों पर भी अतिरिक्त बोझ बढ़ा रहा है।
दोपहर बाद जयपुर में एक और प्रदेशस्तरीय मीटिंग और भीलवाड़ा में जिलास्तरीय मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसके बाद यह तय होगा कि दुकानें खोलनी हैं या बंद रखनी हैं। फिलहाल मंडी में पूरी तरह से कामकाज ठप है और व्यापारी विरोध पर कायम हैं।
भीलवाड़ा के व्यापारी राजधानी जयपुर की कुकरखेड़ा मंडी पहुंचे थे, जहां संगठन की ओर से रविवार तक मंडी बंद रखने का प्रस्ताव रखा गया। इसके बाद आज भीलवाड़ा में व्यापारी मंडी में एकत्रित हुए और प्रदेश स्तर के निर्णय के आधार पर आगे की रणनीति तय करेंगे।
व्यापारियों ने यह भी बताया कि वे जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें यूजर टैक्स को समाप्त करने की मांग की जाएगी। उनका कहना है कि इस टैक्स से न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि आम उपभोक्ताओं पर भी महंगाई का बोझ पड़ रहा है।
अब निगाहें आज होने वाली प्रदेश और जिला स्तरीय बैठकों पर टिकी हैं, जिनके बाद आंदोलन की दिशा और भविष्य की रणनीति पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
