भाविप का प्रान्तीय युवा संस्कार शिविर 14 सितम्बर को रामेश्वरम् में

By :  vijay
Update: 2024-09-05 10:36 GMT

 भीलवाड़ा  । भारत विकास परिषद का प्रान्तीय युवा संस्कार शिविर 14-15 सितम्बर को भीलवाड़ा के हरणी महादेव रोड स्थित रामेश्वरम् में आयोजित होगा। मध्य प्रांत अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि पहले दिन पंजीयन, हवन, उद्घाटन एवं प्रथम सत्र, ध्वजारोहण, मोटिवेशनल स्पीच द्वितीय सत्र में वित्तीय अनुशासन पर स्पीच, विद्यार्थियों के जीवन में वित्तीय प्रबंधन का महत्व बताया जाएगा। जीवन में अवचेतन मन का प्रभाव विषय पर उदबोधन रहेगा। आशु भाषण प्रतियोगिता युवाओं के मानस में संस्कारों का बीजारोपण कैसे, पढ़ाई के साथ खेलकूद की उपयोगिता, शरीर क्रिया विज्ञान में आहार का महत्व पर होगी। तृतीय सत्र में एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रश्नोत्तरी होगी। अध्यात्म की युवाओं में आवश्यकता धर्म गुरू की मुख वाणी से प्रवचन होंगे। दूसरे दिन

चतुर्थ सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परम्परागत शारीरिक खेलकूद होंगे। पंचम सत्र में नेपथ्य के नायक एवं स्लोगन प्रश्नोत्तरी, एजुकेशन करियर एवं काउंसलिंग सेमिनार पुरूस्कार वितरण एवं समापन समारोह होगा। प्रत्येक सत्र में प्रश्नोत्तरी पर विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ज्योति माहेश्वरी, प्रान्तीय संयोजिका युवा एवं बाल संस्कार, किशोर राजपाल, गोविन्द प्रसाद सोडाणी, सतीष तापड़िया, आनन्द सिंह राठौड़, शिवम् प्रहलादका, कमलेश बंट, बालमुकुन्द डाड, गिरीश अग्रवाल, भैरूलाल अजमेरा वित्त सचिव, अंनु हिम्मतरामका, मनोज माहेश्वरी आदि जुटे हुए है।

Similar News