व्यापारी का आरोप, चित्तौडग़ढ़ की महिला ने नौकरी मांग कर की ब्लैकमेल करने की कोशिश , एफआईआर दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। शास्त्रीनगर के एक व्यापारी ने एक महिला पर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने की कोशिश करने का मामला भीमगंज थाने में दर्ज करवाया है।
फतनदास लालवानी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में चित्तौडग़ढ़ जिले की एक महिला को आरोपित बनाया है। लालवानी ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी इलेक्ट्रोनिक्स शॉप है। यह महिला आठ-दस माह पहले दुकान पर नौकरी मांगने आई थी। तब उसे कर्मचारी की आवश्यकता नहीं होने से मना कर दिया था।
दस सितंबर को परिवादी के मोबाइल पर महिला का वॉटसएप काूल आया कि मुझे नौकरी की आवश्यकता है। स्टॉफ की आवश्यकता होने से परिवादी ने हां कर दी। 12 सितंबर को इसी महिला का वॉटसएप कॉल आया कि मैं, एमजी हॉस्पिटल के पास हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है। आप, मुझे लेने आ जाओ। परिवादी, वहां पहुंचा तो महिला गेट पर मिली। उसने तबीयत ठीक नहीं होने की बात कहते हुये होटल से कुछ खिला-पिला देने के लिए परिवादी से कहा। उसे एक होटल पर चाय पिलाई। इसके बाद उसने घर जाने की बात कही। इस पर परिवादी ने उसे रेलवे फाटक पर उतार दिया। इसके बाद 14 सितंबर को भीमगंज थाने से फोन आया और परिवादी को वहां बुलवाया। जब वहां पहुंचा तो महिलामौजूद थी। उसने परिवादी पर झुंठे आरोप लगाकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही थी। वह नाजायज रुपये ऐंठना चाह रही है। इस रिपोर्ट पर भीमगंज पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बता दें कि इस महिला ने भी परिवादी पर रेप का केस दर्ज करवाया है।