करंट की चपेट में आने से ऊंटनी की मौत
By : vijay
Update: 2024-09-20 14:28 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के रेडवास गांव के पास करंट की चपेट में आने से एक ऊंटनी की मौत हो गई । ग्रामीण सीताराम रायका ने बताया की कानपुरिया के पशुपालक हेमराज रैबारी अपने ऊंटों को चराने रेड़वास चारागाह में ले गए, जहा चारागाह के पास में लगे ट्रांसफार्मर में करंट चपेट में एक 7 वर्षीय ऊंटनी की मृत्यु हो गई, जिसकी सूचना सवाईपुर पुलिस चौकी पर दी, चौकी प्रभारी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे, मुख्य पशु चिकित्सक कोटड़ी व विधुत विभाग को इसकी सूचना दी, जिस पर मुख्य पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचे, वही ऊंटनी का पोस्टमार्टम किया गया ।।