शिक्षकों की क्षमता संवर्धन एवं बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण संपन्न
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा मांडल के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय शिक्षकों की क्षमता संवर्धन एवं बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण शिविर सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बलाई खेड़ा (मांडल) में संपन्न हुआ l
शिविर के समापन समारोह में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ( ACBO) द्वितीय सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बालकों के बुनियादी विकास में प्राथमिक कक्षाओं को पढाने वाले शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को सभी संभागी शिक्षक शिक्षिका अपने विद्यालय में बच्चों के साथ साझा करें तो निश्चित रूप से बच्चों के स्तर में भी सुधार आ सकता है और इन प्रशिक्षणो का उद्देश्य भी पूर्ण होगा l शिविर में केआरपी दिनेश चंद्र जोशी नें तीन दिवसीय शिविर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया l
समारोह मे केआरपी राजेश जीनगर, ओम प्रकाश भांभी,मनीष कुमार जोशी ने प्रशिक्षण दिया शिविर प्रभारी उप प्रधानाचार्य गोपाल बिड़ला ने सभी का आभार प्रकट किया l अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी त्रिपाठी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बलाई खेड़ा ब्लॉक मांडल में प्रखर राजस्थान कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया तथा पुस्तकालय में रीडिंग कॉर्नर का उद्घाटन किया l समारोह में शिविर व्यवस्थापक दिनेश तिवाड़ी एवं विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं एवं प्रशिक्षण में 73 संभागी उपस्थित थे l