भीलवाड़ा। आसींद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 148 डी पर बुधवार देर शाम एक कार और बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह दुर्घटना बामणी चौराहे पर रात करीब 10 बजे हुई। आसींद से भीम की ओर जा रही एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बेकाबू होकर पलट गई और खाई में जा गिरी। कार में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक सवार भी उछलकर दूर जा गिरा।
सूचना मिलने पर आसींद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान मांगीलाल (पिता रामलाल तेली, निवासी चाड़ा का बाडिया), लक्ष्मण (पिता रतनलाल लोहार, निवासी पाली) और सुनील (पिता भूसाराम, निवासी सोसाइटी नगर पाली) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने बताया कि क्रेन की सहायता से खाई में गिरी कार को बाहर निकाला गया। दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक दोनों को आसींद थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है।
