सवाईपुर विद्यालय में केरियर डे मनाया

By :  vijay
Update: 2025-01-11 11:22 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में कैरियर डे मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने की, मुख्य अतिथि शिवराज मीणा तथा विशिष्ट अतिथि भेरूलाल सुथार सहायक आचार्य मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगरार, लक्ष्मी कुमावत रहे । अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । महेंद्र बैरवा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को केरियर संबंधी जानकारियां दी, सत्य प्रकाश भारद्वाज ने सखी मेरी मंगल गाओं ये अवध में राम बिराजे कविता सुनाई । विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती पर पोस्टर प्रतियोगता, निबंध प्रतियोगता, भाषण प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, देश भक्ति गीत आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की । अध्यक्ष शर्मा, मुख्य अतिथि मीणा व विशिष्ट अतिथि कुमावत ने अपने विचार व्यक्त किये , जिसमें स्वामी जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित के कार्यों में सहयोग का आह्वान किया । विशिष्ट अतिथि हीरालाल सुथार ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्र-छात्राओं को स्वामी जी के मार्गदर्शन पर चलने के साथ ही उनकी प्रेरणा स्रोत जीवनी पर प्रकाश डाला । इसी दौरान छात्र-छात्राओं में भी काफी उत्साह दिखाई दिया । कार्यक्रम का संचालन अमृता शर्मा ने किया । इस दौरान विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा ।।

Similar News