ग्राम पंचायत की आबादी भूमि के फर्जी नवीनीकरण का मामला, जांच और एफआईआर की मांग

Update: 2025-12-03 10:39 GMT

माण्डल (सोन‍िया सागर)। ग्राम पंचायत मेजा में आबादी भूमि के फर्जी नवीनीकरण का एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम विकास अधिकारी हगामी लाल कुम्हार, जो फरवरी 2024 से पंचायत में कार्यरत हैं, ने थानाधिकारी माण्डल को प्रार्थना-पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि उनके जाली हस्ताक्षर और पदमोहर का उपयोग कर पंचायत की बेशकीमती भूमि का फर्जी तरीके से पट्टा नवीनीकरण कर दिया गया।

प्रार्थी के अनुसार, सरपंच छोटू सिंह पुरावत तथा भीमसिंह चुंडावत पर मिलीभगत कर यह कृत्य करने का आरोप है। शिकायत में कहा गया है कि 5 मार्च 2024 को हुई पंचायत बैठक में संबंधित पट्टे के नवीनीकरण का कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है, इसके बावजूद फर्जी तरीके से नवीनीकरण कर दस्तावेज तैयार किए गए।शिकायतकर्ता ने मामले की गहन जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा इस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।

Tags:    

Similar News