सांप का खेल दिखाते सपेरा को पकड़ा

Update: 2024-09-08 12:16 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलद तेली)। सदर थाना क्षेत्र स्थित ईरास चौराहे पर सांप का खेल दिखाते एक सपेरे को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार रविवार को एक सपेरा ईरास चौराहे पर सांप लेकर खेल दिखा रहा था, इस दौरान सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और विभाग के सीएल कोली ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सपेरे को पुलिस को सौंप दिया गया।

Similar News