ग्रीनवैली विद्यालय में मनाई महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

By :  vijay
Update: 2024-10-02 10:11 GMT

भीलवाड़ा ग्रीनवैली विद्यालय में मनाई महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती , जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उल्लास के साथ भाग लिया ल नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी कविताओं, भाषणों एवं विचारों द्वारा अपनी अभिव्यक्ति को प्रस्तुति दी और गांधीजी जी की छवि को झांकी द्वारा सजाया गया, साथ ही गांधीजी की छवि एवं सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने का दृढ़ संकल्प लिया और विद्यार्थियों ने बताया कि शास्त्री जी का सादा जीवन और उच्च विचार देश की प्रगति का मूल आधार है ,उनके विचारों एवं सिद्धांतों ने भारतीय नागरिकों को नई प्रगति, नया आयाम को स्थापित किया है l

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बताया कि गांधी जी का जीवन हमें सिखाता है कि सच्चाई और नैतिकता की राह पर चलना ही सच्चा और समग्र विकास है, उनके सिद्धांतों ने न केवल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया, बल्कि पूरी दुनिया को अहिंसा का मार्ग सुझाया और एक बेहतर समाज बनाने की दिशा में कार्य कियाl

अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी विद्यार्थियों एवंअभिभावकों को "गांधी जयंती और शास्त्री जयंती" के साथ ही उन्होंने बताया कि इस जयंती पर हम अपने जीवन में उनके सिद्धांतों एवं विचारों को आत्मसात करें और अपने कार्यों में उन्हें सदैव लागू करें और गांधी जी एवं शास्त्री जी के सपनों को साकार करने के लिए हमें एकजुट होकर सच्चाई एवं अहिंसा मार्ग से कार्य करें l

Similar News